Online Lagan Jharkhand – Payment (Laga Rashid) Jharbhoomi

क्या आप झारखण्ड के नागरिक है तो अब आप ऑनलाइन भू लगान का भुगतान कर सकते है हम इस लेख में आपको बतायेंगे की आप ऑनलाइन भू लगन कैसे भुगतान कर सकते है।

भू नक्शा झारखण्ड (जमीन का नक्शा) देखेऑनलाइन Mutation आवेदन, Status चेक करे
अपना खाता, रजिस्टर २, पंजी २, खेसरा विवरण देखे
विषयऑनलाइन लगान भुगतान करे
पोर्टल का नामJharbhulagan Jharkhand
आधिकारिक
वेबसाइट
jharbhulagan.jharkhand.gov.in

झारभूमि पोर्टल जाने के बाद Online Lagan इस सर्विस पर क्लिक करे यहा से आपको Jhar Bhu Lagan पोर्टल पर पुन: निर्देशित किया जायेगा इस पोर्टल भू लगान से संभंधित सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है।

Go to Jharbhoomi Homepage > Online Lagan

Page – jharbhulagan.jharkhand.gov.in/citizen/search

Step 1 – सेवा चुने –

Jhar Bhu Lagan पोर्टल पर भू लगान से संभंधित कई सेवाओं लाभ ले सकते है भू लगान भुगतान करने के लिए आपको ऑनलाइन भुगतान करे इस सर्विस पर क्लिक करना है।

Step 2 – विवरण खोजे –

सबसे पहले आपको अपने जिला, अंचल, हल्का और मौजा का नाम सूचि में से चुनना है बादमे विवरण खोजने के लिए आपको निचे दिये गए पर्याय में से कोई भी एक चुनकर जानकारी भरनी है।

  • भाग वर्तमान
  • पुष्ट संख्या वर्तमान
  • रैयत नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • समस्त पंजी-२ नाम के अनुसार खोजे

हम यहा प्लाट नंबर से खोजे यह विकल्प चुने रही है आप कोई भी एक चुने सकते है उसके बाद Captcha कोड डालकर खोजे बटन पर क्लिक करे तुरंत आपके सामने विवरण की जानकारी आ जाएगी इसमें आप जिस भी विवरण का भुगतान करना चाहते है उसके सामने दिये गए देखे बटन पर क्लिक करे।

Step 3 – जानकारी देखे –

आपने चुने हुए विवरण की सारी जानकारी आपके सामने आ जायेगी जैसे की पंजी २ विवरण, प्लाट का विवरण और लगान का विवरण यहा पर आपको बकाया देखे बटन पर क्लिक करना है।

Step 4 – ऑनलाइन भुगतान करे –

आपके सामने कुल बकाया राशि की जानकारी आयेगी बादमे आपको भुगतान करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करे इस बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको लगान का ऑनलाइन भुगतान करना है।

ऑनलाइन भुगतान करे
error: