क्या आप झारखंड में आपकी जो जमीन है उसका म्युटेशन करना चाहते है तो अब वो आप Jharbhoomi Jharkhand पोर्टल ऑनलाइन कर सकते है इस लेख को पढ़कर आप आसानी से Online Mutation के लिये आवेदन कर पायेंगे और Mutation Status भी चेक कर पायेंगे।
भू नक्शा झारखण्ड (जमीन का नक्शा) देखे | अपना खाता, रजिस्टर २, पंजी २, खेसरा विवरण Online देखे |
झारखण्ड भू लगान भुगतान करे | – |
विषय | ऑनलाइन Mutation, Status, DCLR Appeal, Demarcation |
पोर्टल का नाम | Jharbhoomi Jharkhand |
आधिकारिक वेबसाइट | jharbhoomi.jharkhand.gov.in |
Mutation, DCLR Appeal, Land Demarcation ऑनलाइन आवेदन करे
अब आप झारभूमि पोर्टल Online Mutation, DCLR Appeal और Land Demarcation के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Page – jharbhoomi.jharkhand.gov.in/Operater/UserLogin
Online Mutation – DCLR Appeal – Land Demarcation
Step 1 – Registration/Login –
सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए झारभूमि पोर्टल लॉगिन करना है अगर आप नए यूजर है तो रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करले।
झारभूमि पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको Dashboard में आपको सामने दिए गये ऑप्शन मिलेंगे उदाहरण के लिये हम Online Mutation के लिये कैसे आवेदन करे यह देखने वाले है उससे पहले आपको District, Circle, और Session चुन लेना है।
- ऑनलाइन आवेदन >>
- Online Mutation ✔
- DCLR Appeal
- Land Demarcation
Step 2 – Enter Details –
ऑनलाइन म्युटेशन यह पेज खुलने के बाद आपको निचे दी गई जानकारी इस एप्लीकेशन में भरनी है।
- Applicant Details
- Buyer Details
- Seller Details
- Plot Details
- Upload Document
आखिर में डॉक्यूमेंट अपलोड करके डिक्लेरेशन पर टिक करे और Submit पर क्लिक करे।
Step 3 – Get Receipt –
आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और Receipt प्राप्त होगी जिसका इस्तेमाल करके आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।
Mutation, Land Demarcation ऑनलाइन आवेदन स्थिति देखे
क्या आपने ऑनलाइन Mutation या फिर Land Demarcation के लिये आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति देखे सकते है।
Go to Jharbhoomi Homepage > आवेदन स्थिति
Page – jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ApplicationStatus/
Mutation and Land Damarcation
आवेदन स्थिति देखने से पहले आपको अपना जिला और अंचल चुनना है वह आप नक्शा में चुन सकते है।
सबसे पहले आपको Mutation या फिर Land Demarcation इन दोनों में से कोई एक ऑप्शन चुनना है उसके बाद वर्ष सत्र और केस का प्रकार चुने सर्च करेने हेतु आपको तीन पर्याय दिए जायेंगे १) Case No २) Applicant Name ३) Mouja Wise इनमे से कोई भी एक चुनकर Captcha कोड भर और Search बटन पर क्लिक करे।
सर्च करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जायेगी इसमें आपको पता चल जायेगा की आपका आवेदन स्वीकारा गया है या नहीं।